UPSSSC Moharir Recruitment Job Salary 2022 Apply Online

Spread the love

moharir

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission(UPSSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर UPSSC Moharir Recruitment Mains Exam 2022 का नोटिफिकेशन जरी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवार का Prelims Exam यानी Preliminary Eligibility Test PET-2021 क्लियर हैं वही योग्य उम्मीदवार Mains Exam के  लिए आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार  29 अक्टूबर 2022 से 18 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Moharir Recruitment Mains Exam 2022

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission

(Government of Uttar Pradesh)

Moharir Job Kya Hai?

उत्तर प्रद्रेश सरकार ने देश के लोगो के लिए खासकर यूपी के लोगो के लिए सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान किया है सरकार द्वारा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने मोहर्रिर(Moharir) के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मैन्स एग्जाम नोटिफिकेशन जारी किया हैं.मोहर्रिर(Moharir) पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारो को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग मे नौकरी प्रदान की जाएगी। मोहर्रिर पद पर चुने हुए उम्मीदवारो को अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा जिसका मतलब ये हैं आपके लिए ये परमानेंट जॉब नहीं हैं।

मोहर्रिर विभाग दवार आपको न्यूनतम वेतन 1900 रु ओर अधिकतम वेतन आपका 20200 रु तक दिया जा सकता हैं आपके वेतन को 1900 -20200 रु के बीच मे विभाग द्वारा आपके मेट्रिक लेवल ओर वेतन बैंड के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 29-10-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 18-11-2022 (23:00) 
  • ऑनलाइन फीस भरने करने की अंतिम तिथि और समय : 18-11-2022 (23:00)
  • Correction Date : 25-11-2022  
  • प्रथम चरण परीक्षा : जल्द बता दिया जाएगा
  • एडमिट कार्ड : एग्जाम से पहले

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS: 25/-
  • SC / ST / PH : 25/- 
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग ओर ऑफ़लाइन ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 21 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल 
  • Age Relaxation Extra as per UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 05/2022 Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग यूपी
  • कुल पद : 92

UPSSSC Moharir Job Eligibility

  • UPSSSC Preliminary Eligibility Test PET-2021 स्कोर कार्ड
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board In India.
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन  पढ़े

UPSSSC Moharir Job 2022 Post Wise Details

Name of Post Department General OBC SC ST EWS Total
Moharir भूतत्व एवं खनिकर्म 41 21 19 02 09 92

UPSSSC Moharir Salary (Job Salary) 2022 Details

पद पर चुने हुए उम्मीदवार  को अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा ओर उन्हें  वेतन बैंड-1 वेतनमान रु 0-5200-20200, ग्रेड पे रु 0-1900/- के सापेक्ष पे मेट्रिक लेवल-2 के हिसाब से वेतन दिया जाएगा आपका वेतन बैंड-1 और ग्रेड के अनुसार निर्धारित किया जाएगा न्यूनतम वेतन आपको 1900 रु ओर अधिकतम वेतन आपका 20200 रु तक दिया जा सकता हैं

आप UPSSSC Moharir का फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है?

  • इस जॉब के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकता हैं।
  • पहली प्रक्रिया मे आपको अपनी बेसिक जानकारी के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना हैं ओर वहा अपना PET रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ, आपका जेंडर ,आप किस जाति से हैं इन्हें सबमिट करके लॉग इन कीजिये
  • दूसरी प्रक्रिया मे आपको अपने ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करके अपना PET रजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है।
  • लॉग इन करने के बाद, PET रजिस्ट्रेशन के समय पर भरी हुई सारी जानकारी उम्मीदवार को स्क्रीन पर दिखाई देगी जैसे आपका फोटो और हस्ताक्षर।
  • आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित सारी जानकारी आपको भरनी होगी और आवेदन शुल्क 25/- रुपये का भुगतान करना होगा।
  • यदि किसी उम्मीदवार द्वारा उचित तस्वीर अपलोड नहीं की जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। 
  • आपके पास आपकी ID Proof ,Thumb, Address, Photo, Sign,जाति प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को अच्छे से अपनी जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए  कि उसने  प्रत्येक क्षेत्र में सही विवरण भरा है के नहीं।
महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Link Active 29-10-2022
UPSSC Official Website Click Here
Notification Click Here
PET Admit Card Click Here

Read More : IBPS Clerk XII Main Exam Date 08 Oct 2022


Spread the love

Leave a Comment