UPPSC Civil Judge Recruitment 2022 – Apply Online

Spread the love

uppsc civil judge

UPPSC Civil Judge Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 दिसम्बर 2022 को जूनियर जज विभाग के तहत होने वाली जजों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे उन्होंने 303 पदों  पर होने वाली जूनियर जज की भर्तियो पर कुछ जरूरी सूचना के बारे मे बताया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 10 दिसम्बर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2023  के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UPPSC Civil Judge Recruitment 2022

पोस्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
केटेगरी भर्ती
विज्ञापन नं. A-5/E-1/2022
पद जूनियर जज
आवेदन शुरू करने की तारीख 10 दिसम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन शुल्क करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 303

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 10-10-2022 11:59PM
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10-01-2023 11:59PM
  • अंतिम तिथि और समय परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का : 06-01-2023 11:59PM
  • परीक्षा दिनांक : जल्द बता दिया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/ Ex-Service Man: 65/-
  • EWS/OBC : 125/-
  • Handicapped : 25/-
    डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 22 साल
  • अधिकतम आयु : 35 साल 
  • Age Relaxation Extra as per उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत जूनियर जज
  • कुल पद : 303

योग्यता

  •  मान्यता प्राप्त भारत के किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन LLB में।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।

UPPSC Civil Judge Recruitment 2022 : वर्ग अनुसार पद जानकारी

क्र.स. पदनाम General OBC SC ST EWS
1 जूनियर जज 123 81 60 06 30
क्र.स. पदनाम Ex-Servicemen DFF Women PWD
1 जूनियर जज 15 06 60 12

UPPSC Civil Judge Recruitment 2022 : पद अनुसार वेतन

क्र.स. पदनाम वेतन
1 जूनियर जज 9000-14550 रु

आप UPPSC Civil Judge Recruitment 2022 का फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है?

  • आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 का फॉर्म केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा

Official Website Link : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को अपने स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता है जैसे एक रंगीन पासपोर्ट जिसका साइज़ 20 से 50KB तक होना चाहिए ओर आप यह जाँच ले आपकी फोटो का extension JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए आपके इमेज की dimension लगभग 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होनी चाहिए।आपकी फोटो की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होनी चाहिए। तस्वीर मे आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

  • यदि किसी उम्मीदवार द्वारा उचित तस्वीर अपलोड नहीं की जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। 
  • आपके पास आपकी ID Proof , Photo, Signature, Driving License ,आपकी शिक्षा से संबधित सभी दस्तावेज आदि डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को अच्छे से अपनी जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए  कि उसने  प्रत्येक क्षेत्र में सही विवरण भरा है के नहीं।

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे।
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े।
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे।
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे।

महत्वपूर्ण  लिंक
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Notification Click Here

Read Also : BPNL Recruitment 2022 : Bhartiya Pashupalan Nigam Limited


Spread the love

Leave a Comment