UP Aided School Lipik Recruitment 2022 Salary, College List, Notification

Spread the love

UP Aided School Lipik

UP Aided School Lipik उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्(UPMSP) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 06 अक्टूबर 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमे उन्होंने उत्तर प्रदेश कलर्क के पदों पर होने वाले भर्तियो के बारे कुछ जरूरी सूचना को जारी किया।सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 06 अक्टूबर 2022 से 27 अक्टूबर 2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑफलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2022 के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा

UP Aided School Lipik Recruitment 2022

पोस्ट UP Aided School Lipik Recruitment
केटेगरी भर्ती
पद School Wise Vacancy
आवेदन शुरू करने की तारीख 06 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 06-10-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 27-10-2022 
  • फॉर्म भरने करने की अंतिम तिथि और समय : 27-10-2022
  • अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क का भुगतान करें : 27-10-2022
  • मेरिट सूची : 06-11-2022
  • टाइपिंग टेस्ट दिनांक : 22-11-2022
  • इंटरव्यू दिनांक : 04-12-2022
  • भर्ती जोइनिंग लैटर : 16-01-2023

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / : 750/-
  • EWS : 500/-
  • SC / ST /  : 500/- 
  • केवल डिमांड ड्राफ्ट, पोस्टल ऑर्डर और एनईएफटी मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल 
  • Age Relaxation Extra as per UP Aided School Lipik Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : UP Aided School Lipik
  • कुल पद : 1621

योग्यता

  • आपके उत्तरप्रदेश देश की नागरिकता होनी चाहिए
  • आपका UPSSSC PET एग्जाम  क्वालिफाइड होना चाहिए कम से कम 50% अंको के साथ
  • 12th क्लास मान्यता प्राप्त होनी चाहिए
  • आपके पास कंप्यूटर साइंस का डिप्लोमा होना चाहिए 
  • टाइपिंग टेस्ट स्पीड इंग्लिश मे 30 WPM और Hindi 25 WPM होनी चाहिए
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े

 UP Aided School Lipik Salary Details

  • पद का नाम : Up Aided School Vacancy 2022
  • पे स्केल : 5,200 – 20,200 रु + भत्ते
  • आवेदन प्रक्रिया : ऑफलाइन

आप UP Aided Lipik Bharti 2022 का फॉर्म अप्लाई कैसे कर सकते है?

  • इस फॉर्म का आवेदन आप ऑफलाइन के माध्यम से ही कर सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27-10-2022 हैं अंतिम तिथि से पहले ही आपको इसका आवेदन करना होगा
  • जिस स्कूल के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं आपको उसके लिए डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा यह डिमांड ड्राफ्ट स्कूल के प्रबंधन के नाम पर बनाया जाएगा ओर आपको ये डिमांड ड्राफ्ट स्कूल मे जाकर सबमिट करना होगा या पोस्ट ऑफिस के जरिये
  • आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज डिमांड ड्राफ्ट के साथ उस स्कूल मे  भेजने होंगे जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं साथ ही जिले के डीआईओएस को भी एक ईमेल भेजना होगा।
  • आपके सभी दस्तावेज “Self Attested” होने चाहिए।
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े
  • आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को अच्छे से अपनी जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए  कि उसने प्रत्येक क्षेत्र में सही विवरण भरा है के नहीं।
  • ऑफलाइन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करे
  • UP Aided Lipik Bharti 2022 offline form

UP Aided School Clerk Vacancy 2022 Details

यूपी एडेड स्कूल लिपिक क्लर्क की भर्ती का आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना  होगा ओर उसे आवश्यक दस्तावेजो के साथ भर कर सबमिट करना होगा। क्लर्क के न्यूनतम आयु 18 ओर अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है। इसके लिए आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आपको करना होगा।

Application Form Link : UP Aided Lipik Bharti 2022 offline form

UP Aided Inter College List Details

स्कूल का नाम जिले का नाम
श्री कच्चा बाबा इंटर कॉलेज, जाल्हूपुर, वाराणसी वाराणसी
मातादीन सुकुल स्मारक इंटर कॉलेज, भास्कर सागर रोहनिया, वाराणसी वाराणसी
मार्कण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैथी, वाराणसी वाराणसी
रुक्मणी विद्यालय इंटर कॉलेज, बैजनाथ, तुलसीपुर, वाराणसी वाराणसी
निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, तुलसीपुर, वाराणसी वाराणसी
राजा जितेंद्र सिंह इंटर कॉलेज, अटरा, रायबरेली रायबरेली
लाल बहादुर शास्त्री शहीद इंटर कॉलेज, सरेनी, रायबरेली रायबरेली
गांधी शांति निकेतन इंटर कॉलेज, गौहनिया, जसरा, प्रयागराज प्रयागराज
आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डाहीनुमाया, करेहदा, प्रयागराज प्रयागराज
मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज, कौंधियारा, प्रयागराज प्रयागराज
आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककराही गोरखपुर गोरखपुर
श्रीमती परमा पाटन देवी इंटर कॉलेज मछलीगांव गोरखपुर गोरखपुर
आदर्श इंटर कॉलेज बेलगंज रायगंज गोरखपुर गोरखपुर
श्री लल्लन द्विवेदी जनता इंटर कालेज ब्रह्मपुर गोरखपुर गोरखपुर
दयानंद इंटर कॉलेज खोराबार गोरखपुर गोरखपुर गोरखपुर
रघुराज सिंह किसान इंटर कॉलेज गाघा गोरखपुर गोरखपुर
सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम गोरखपुर गोरखपुर
श्री जवाहर लाल इंटर कॉलेज जाखा खजनी गोरखपुर गोरखपुर
पटेल स्मारक इंटर कालेज पटेल नगर भटहट गोरखपुर गोरखपुर
चंडी मिश्र विंदेश्वरी मिश्रउचतर माध्यमिक विद्यालय, करमहावा रावतगंज, गोरखपुर गोरखपुर
चंडी मिश्र विंदेश्वरी मिश्रउचतर माध्यमिक विद्यालय, करमहावा रावतगंज, गोरखपुर गोरखपुर
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर गोरखपुर
हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी, कौशाम्बी कौशाम्बी
शत्रुघ्नजीत नरेंद्र प्रताप गन्ना कृषक इंटर कॉलेज कुशीनगर कुशीनगर
जनता इंटरमीडिएट कॉलेज, कप्तानगंज कुशीनगर कुशीनगर
बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर कुशीनगर
वाल्मीकि इंटर कालेज चंदौली चंदौली
अशोक इंटर कालेज, चंदौली चंदौली
पटेल पंचायती इंटर कॉलेज, रामसनेहीघाट, बाराबंकी बाराबंकी
सिटी इंटर कॉलेज, बाराबंकी बाराबंकी
किसान इंटर कॉलेज, भगोली तीरथ, बाराबंकी बाराबंकी
पीडी जैन इंटर कॉलेज, टिकट नगर, बाराबंकी बाराबंकी
लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरियाबाद बाराबंकी बाराबंकी
जनता इंटर कॉलेज, अमरदही, गोंडा गोंडा
कैप्टन मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल सरोजनी नगर लखनऊ लखनऊ
बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी, लखनऊ लखनऊ
लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज, पुराना किला, सदर रेलवे क्रॉसिंग के पास, लखनऊ लखनऊ
बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ लखनऊ
फील्ड मार्शल जनरल माणिक शाह इंटर कॉलेज नौतन हथियागढ़, देवरिया देवरिया
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महुआरी, पथरदेव, देवरिया देवरिया
श्री जगत नारायण ब्रह्मदेव तिवारी इंटर कॉलेज, पिकारी वीरभद्र देवरिया देवरिया
जनता इंटर कॉलेज पिपरी कछार, देवरिया देवरिया
महंतरा त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज, विशुपुरा बाजार देवरिया देवरिया
जनता इंटरमीडिएट कॉलेज, रामपुर कारखाना, देवरिया देवरिया
कोहरा सुतावर इंटर कॉलेज, सुतावर लार, देवरिया देवरिया
आरवीएम इंटर कॉलेज, तिरहर, शाहजहांपुर शाहजहांपुर
आदर्श इंटर कॉलेज, निगोही, शाहजहांपुर शाहजहांपुर
लाला हरि राम इंटर कॉलेज, खुदागंज, शाहजहांपुर शाहजहांपुर
अब्दुस सलाम मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुरादाबाद मुरादाबाद
चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, मुरादाबाद मुरादाबाद

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 27अक्टूबर 2022 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले यूपी एडेड स्कूल लिपिक द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े
  • अपनी योग्यता ओर पद के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
महत्वपूर्ण लिंक
Notification Click Here
official Website Click Here
Application Form Click Here

Read Also : UPSSSC Moharir Recruitment Job Salary 2022 Apply Online


Spread the love

Leave a Comment