RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022

Spread the love

rpsc assistant town planner recruitment 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 04 अक्टूबर 2022 को RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमे उन्होंने असिस्टेंट टाउन प्लानर  पदों पर होने वाली 43 भर्तियो के बारे कुछ जरूरी सूचना को जारी किया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 10 अक्टूबर 2022 से 09 नवम्वर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 09 नवम्वर 2022 के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा

RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022

पोस्ट RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022
केटेगरी भर्ती
विज्ञापन नं. A.T.P/EP-I/2022-23
पद Assistant Town Planner(सहायक नगर नियोजक)
आवेदन शुरू करने की तारीख 10 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 नवम्वर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से
कुल पद 43

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 10-10-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 09-11-2022 
  • अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क का भुगतान करें : 09-11-2022
  • एग्जाम डेट : जल्द बता दिया जाएगा
  • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • General / Other State / : 350
  • BC / OBC / : 250/-
  • SC / ST /  : 150/- 
  • करेक्शन चार्ज : 500/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग ओर ऑफ़लाइन ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 20 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल 
  • Age Relaxation Extra as per RPSC Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : सहायक नगर नियोजक
  • कुल पद : 43

योग्यता

  • BE/B.Tech Degree in Civil Architecture
  • Bachelor’s Degree in Planning/Architecture
  • M.Tech. in Planning or M.Plan. (Urban/Regional/Traffic & Transport/Environment) or equivalent
  • 2 Year Experience
  • राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े

RPSC Town Planner Recruitment 2022 Category Wise Vacancy Details

पद का नाम UR SC ST BC MBC EWS Total
Assistant Town Planner 15 09 04 09 02 04 43

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर 2022 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे

महत्वपूर्ण  लिंक
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Read Also : UP Aided School Lipik Recruitment 2022 Salary, College List, Notification


Spread the love

Leave a Comment