Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022 Full Details in Hindi

Spread the love

punjab and haryana high court driver recruitment 2022

Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022 हाई कोर्ट ऑफ़ पंजाब और हरियाणा ने 20 अक्टूबर 2022 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के तहत होने वाली ड्राईवर की भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे उन्होंने  18 पदों  पर होने वाली ड्राईवर की भर्तियो पर कुछ जरूरी सूचना के बारे मे बताया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 20 अक्टूबर 2022 से 10 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 10 नवम्बर 2022  के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022

पोस्ट Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022
केटेगरी भर्ती
विज्ञापन नं. 01/DRV/HC/2022
पद ड्राईवर
आवेदन शुरू करने की तारीख 20 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवम्बर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 18

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 20-10-2022 11:59PM
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10-11-2022 11:59PM
  • अंतिम तिथि और समय परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का : 10-11-2022 11:59PM
  • परीक्षा : दिसंबर-2022 /जनवरी-2023
  • परीक्षा दिनांक : जल्द बता दिया जाएगा
  • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • General  : 1010/-
  • SC / ST / OBC / ESM /: 760/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 35 साल 
  • Age Relaxation Extra as per Punjab and Haryana High Court Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ड्राईवर
  • कुल पद : 18

योग्यता

  • 10th Pass With Punjabi /Hindi Subject
  • Driving License/Light Motor Vehicle(LMV) License
  • Minimum 2 Year Experience of driving
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े

Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022 : Category Wise Post Details

पद का नाम General SC/ST/BC ESM Total
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ड्राईवर 15 02 01 18

Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022 : Mode of Selection

Sr. No Subject Type of Exam Question Duration Maximum Marks
1 Written Test Computer Based Test MCQ 80 1 Hour 200
2 Driving Test Driving Knowledge Qualifying marks

Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022 Date of Examination

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ड्राईवर के नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लर्क की परीक्षा दिसंबर-2022 /जनवरी-2023 मे आयोजित  करवाई जा सकती है। हालांकि,अभी कोई तिथि निश्चित नही की गयी है उम्मीदवारों  को सलाह दी जाती है वे नियमित रूप से High Court Chandigarh की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे। परीक्षा का महीना अनुकूल परिस्थितियों अनुसार बदला भी जा सकता है।

आप High Court Driver Recruitment 2022 का फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है?

  • आप High Court Driver 2022 का फॉर्म केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको High Court Chandigarh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा

Official Website Link : High Court Chandigarh 

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को अपने स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता है जैसे एक रंगीन पासपोर्ट जिसका साइज़ 20 से 50KB तक होना चाहिए ओर आप यह जाँच ले आपकी फोटो का extension JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए आपके इमेज की dimension लगभग 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होनी चाहिए।आपकी फोटो की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होनी चाहिए। तस्वीर मे आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

  • यदि किसी उम्मीदवार द्वारा उचित तस्वीर अपलोड नहीं की जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। 
  • आपके पास आपकी ID Proof , Photo, Signature, Driving License ,आपकी शिक्षा से संबधित सभी दस्तावेज आदि डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को अच्छे से अपनी जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए  कि उसने  प्रत्येक क्षेत्र में सही विवरण भरा है के नहीं।

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले High Court Chandigarh द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे

महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Notification Click Here

Also Read : Punjab and Haryana Clerk Recruitment 2022: Apply Online


Spread the love

Leave a Comment