Punjab and Haryana Clerk Recruitment 2022: Apply Online

Spread the love

punjab and haryana clerk recruitment 2022

Punjab and Haryana Clerk Recruitment 2022 सोसाइटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबऑर्डिनेट कोर्ट (SSSC) ने 14 अक्टूबर 2022 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के तहत होने वाली  क्लर्क की भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे उन्होंने  390 पदों  पर होने वाली क्लर्क की भर्तियो पर कुछ जरूरी सूचना के बारे मे बताया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 15 अक्टूबर 2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2022  के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Punjab and Haryana Clerk Recruitment 2022

पोस्ट Punjab and Haryana Hight Court Clerk Recruitment
केटेगरी भर्ती
विज्ञापन नं. 32C/SSSC/HR/2022
पद Clerk
आवेदन शुरू करने की तारीख 15 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 390

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 15-10-2022 11:59PM
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30-10-2022 11:59PM
  • अंतिम तिथि और समय परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का : 30-10-2022 11:59PM
  • परीक्षा : नवंबर/दिसंबर, 2022
  • परीक्षा दिनांक : जल्द बता दिया जाएगा
  • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • General  : 825/-
  • SC / ST / BC-A / BC-B / ESM /: 525/-
  • For Female Candidate
  • General  : 625/-
  • SC / ST / BC-A / BC-B / ESM /: 525/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 47 साल 
  • Age Relaxation Extra as per SSSC Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट क्लर्क
  • कुल पद : 390

योग्यता

  • Bachelor Degree of Arts / Bachelor Degree of Science
  • Bachelor Degree of Any Stream from a recognized university
  • He/she should have passed matriculation examination with Hindi as one of the subject and must have proficiency in operation of Computers
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े

Punjab and Haryana High Court Clerk Recruitment 2022 Category Wise Vacancy Details

पद का नाम Gen SC/ST  BC-A BC-B PHC of Haryana (Gen) ESM Gen ESM SC/ST ESM BC-A ESM BC-B Total Post
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट क्लर्क 198 66 45 27 5 21 6 12 10 390

Punjab And Haryana High Court Clerk Selection Process

Sr.No Subject Type of Exam Duration Maximum Marks Qualifying marks
1 General Knowledge Objective 2 Hours 50 33% in each subject
2 English Composition Objective+Subjective 2 Hours 20 + 30 33% in each subject
  Total     100 He/she obtains 40%
marks in the aggregate of
both subjects.

Subjective Exam : Essay, Letter, Precis, Translation

High Court Clerk Date of Examination

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट क्लर्क के नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लर्क की परीक्षा नवंबर/दिसंबर, 2022 मे आयोजित  करवाई जा सकती है। हालांकि,अभी कोई तिथि निश्चित नही की गयी है उम्मीदवारों  को सलाह दी जाती है वे नियमित रूप से SSSC की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे। परीक्षा का महीना अनुकूल परिस्थितियों अनुसार बदला भी जा सकता है।

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले सोसाइटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबऑर्डिनेट कोर्ट (SSSC) द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर SSSC की साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे

महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Also Read : RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022


Spread the love

Leave a Comment