Odisha Jail Warder Recruitment 2022: Apply Online

Spread the love

odisha jail warder recruitment 2022
Credit : Odisha jail warder recruitment 2022

कारागार एवं सुधार सेवा निदेशालय ओडिशा ने 13 अक्टूबर 2022 को Odisha Jail Warder Recruitment 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमे उन्होंने जेल वार्डर पदो पर होने वाली 403 भर्तियो के बारे कुछ जरूरी सूचना को जारी किया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 14 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्वर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 13 नवम्वर 2022 के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Odisha Jail Warder Recruitment 2022

पोस्ट Odisha Jail Warder Recruitment 2022
केटेगरी भर्ती
विज्ञापन नं. 2022 /OPRB/
पद जेल वार्डर
आवेदन शुरू करने की तारीख 14 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 नवम्वर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 403 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 14-10-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 13-11-2022 
  • अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क का भुगतान करें : 13-11-2022
  • एग्जाम डेट : जल्द बता दिया जाएगा
  • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • सभी आवेदकों को जीए विभाग की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 25 साल 
  • Age Relaxation Extra as per Directorate of Prisons and Correctional Service Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : जेल वार्डर
  • कुल पद : 403

योग्यता

  • 12th Passed From Recognized Board
  • He/ She must have Knowledge in Computer & lT Skills.
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े

Odisha Jail Warder Recruitment 2022 Vacancy Wise Details

Sr.No Name of Circle Vacancies
1 Cuttack 94
2 Berhampur 102
3 Sambalpur 82
4 Baripada 65
5 Koraput 60
  Total 403

Odisha Jail Warder Recruitment 2022 Salary Details

जीए विभाग की अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारो को पहले छह वर्ष 13,330 रु विभाग की तरफ से दिए जायेंगे उसके बाद आपका वेतन बढ़ा कर 19,900 रु से 63,200 रु कर दिया जाएगा

Odisha Jail Warder Examination Process

ओडिशा जेल वार्डर का एग्जाम दो प्रक्रिया के तहत आयोजित किया जाएगा

Sr.No Stages of Examination Duration Marks
1 Computer Based Recruitment Examination (CBRE) Stage-1 120 Minutes 100
2 Physical Standard Measurements & Physical Efficiency Test (Qualifying) Stage-2 120 Minutes Qualifying
  Total   100

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2022हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे।
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले Directorate of Prisons and Correctional Service द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े।
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर Directorate of Prisons and Correctional Service की साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे।
महत्वपूर्ण  लिंक
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here

Also Read : Punjab and Haryana Clerk Recruitment 2022: Apply Online


Spread the love

Leave a Comment