KPSC Recruitment 2022 : Apply Online

Spread the love

kpsc recruitment 2022

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने 14 अक्टूबर 2022 को KPSC Recruitment 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमे उन्होंने जूनियर इंजीनियर, Assistant Statistical Officer , Statistical Inspector पदों पर होने वाली 332 भर्तियो के बारे कुछ जरूरी सूचना को जारी किया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 19 अक्टूबर 2022 से 17 नवम्वर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 17 नवम्वर 2022 के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

KPSC Recruitment 2022

पोस्ट Karnataka Public Service Commission (KPSC) 
केटेगरी भर्ती
विज्ञापन नं. 2022-23/1752/53/540
पद Junior Engineer, Statistical Inspector and Assistant Statistical Officer
आवेदन शुरू करने की तारीख 19 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवम्वर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 332

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 19-10-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 17-11-2022 
  • अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क का भुगतान करें : 18-11-2022
  • एग्जाम डेट : जल्द बता दिया जाएगा
  • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • General : 600/-
  • SC / ST / PH : 0/-
  • BC-A/ BC-B / OBC  : 300/-
  • ESM : 50/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल 
  • Age Relaxation Extra as per KPSC Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : Junior Engineer, Statistical Inspector and Assistant Statistical Officer
  • कुल पद : 332

योग्यता

  • Diploma in Civil Engineering/Mechanical Engineering granted by the board of Technical Education, Government of Karnataka.
  • Master’s Degree in any one of the subjects of Mathematics, Pure Mathematics, Statistics, Applied Statistics, Economics with Statistics / Quantitative Techniques, Pure Economics, Applied Economics, Applied Mathematics, Econometrics or Computer Science
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े

वेतन

  • 27,650 रु से 70,850/- रु

KPSC Recruitment 2022 Post Wise Details

पद का नाम पद संख्या
Junior Engineer Civil 166
Junior Engineer Mechanical 03
Statistical Inspector 105
Assistant Statistical Officer 58
Total 332

KPSC Recruitment 2022 Salary Detail

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) द्वारा इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारो का मासिक वेतन 27,650 रु से 70,850/- रु के बीच रखा गया है।

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर 2022 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे।
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (KPSC) द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े।
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर कर्नाटक लोक सेवा आयोग की साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे।

महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Junior Engineer Notification Click Here
Statistical Inspector Notification Click Here
Assistant Statistical Officer Notification Click Here

Also Read : Punjab and Haryana Clerk Recruitment 2022: Apply Online


Spread the love

Leave a Comment