Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 Apply Online, Notification

Spread the love

eastern railway apprentice recruitment 2022

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 (पूर्वी रेलवे) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर  23 सितम्बर 2022 को अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अपरेंटिस का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 3115 पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जरी कर दिया हैं। जिसमे अपरेंटिस पदो पर होने वाले भर्तियो के बारे कुछ जरूरी सूचना को जारी किया।सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 30 सितम्बर 2022 से 29 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर 2022 के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022

पोस्ट RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022
केटेगरी भर्ती
डिवीज़न RRC Eastern Railway
विज्ञापन नं. RRC-ER/Act Apprentices/2022-23
पोस्ट अपरेंटिस
कुल पद 3115
आवेदन शुरू करने की तारीख 30 सितम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू करने की तारीख : 30-09-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 29-10-2022 (23:59) 
  • फॉर्म भरने करने की अंतिम तिथि और समय : 29-10-2022 (23:59) 

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS: 100/-
  • SC / ST / PH : 0/- 
  • महिला उम्मीदवार : 0/- 
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग ओर ऑफ़लाइन ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 15 साल
  • अधिकतम आयु : 24 साल 
  • Age Relaxation Extra as per Eastern Railway Apprentice Rules

पद जानकारी

  • पद का नाम : पूर्वी  रेलवे अपरेंटिस
  • कुल पद : 3115

योग्यता

For Freshers :

  • Class 10th Intermediate Exam in Any Recognized Board In India.
  • Class 12th Intermediate Exam in Any Recognized Board In India.
  • With Minimum 50% Marks
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन  पढ़े

For Ex ITI :

  • Class 10th Intermediate Exam in Any Recognized Board In India.
  • With ITI , NCVT Certificate
  • With Minimum 50% Marks
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन  पढ़े

चयन प्रक्रिया

  • मेरिट लिस्ट के आधार पर आपका चयन किया जाएगा

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 Vacancy Details

Division UR OBC SC ST EWS Total
HOWRAH DIVISION 267 178 99 49 66 659
LILUAH WORKSHOP 249 165 92 45 61 612
SEALDAH DIVISION 179 118 66 33 44 440
KANCHRAPARA WORKSHOP 76 50 28 14 19 187
MALDA DIVISION 57 37 20 10 14 138
ASANSOL DIVISION 167 112 62 30 41 412
JAMALPUR WORKSHOP 268 181 100 51 67 667
Total           3115

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 Document Details

  • Scanned Photograph 
  • Scanned signature
  • Standard 8th and 10th mark sheet
  • ITI Certificate from NCVT/SCVT
  • SC/ST/OBC/EWS Certificate
  • PwBD Certificate

आप Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022 का फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है?

  • आप ER अपरेंटिस 2022 का फॉर्म केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको Railway Recruitment Cell Eastern Railway की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा

Official Website Link : Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को अपने स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता है जैसे एक रंगीन पासपोर्ट जिसका साइज़ 20 से 50KB तक होना चाहिए ओर आप यह जाँच ले आपकी फोटो का extension JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए आपके इमेज की dimension लगभग 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होनी चाहिए।आपकी फोटो की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होनी चाहिए। तस्वीर मे आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

 

  • यदि किसी उम्मीदवार द्वारा उचित तस्वीर अपलोड नहीं की जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। 
  • आपके पास आपकी ID Proof ,Thumb, Address, Photo, Sign, 10th Mark Sheet, ITI Certificate from NCVT/SCVT , Cast Certficiateआदि डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • ऑनलाइन फॉर्म को अच्छे से भरे ओर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त करे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिये
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को अच्छे से अपनी जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए  कि उसने  प्रत्येक क्षेत्र में सही विवरण भरा है के नहीं।

आपके लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2022 हैं अंतिम तिथि आने से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • फॉर्म अप्लाई करने से पहले पूर्वी रेलवे द्वारा जारी नोटीफीकेशन को अच्छे से पढ़े
  • अपनी योग्यता ओर ट्रेड के बारे मे अच्छे से पढ़े ओर फिर अप्लाई करे
  • फॉर्म अप्लाई करते वक़्त अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी फोटो , आपके signature , आपकी शिक्षा से सम्बंधित सभी कागज़ अपने पास रखे
  • आवेदककर्ता से अनुरोध हैं की अंतिम दिन पर आवेदन के लिए अप्लाई ना करे फार्म के अन्तिम दिन पर RRC की साईट स्लो चलती हैं आपको साईट की तरफ से कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं  होगा आपकी फॉर्म प्रक्रिया बीच मे ही रह जाएगी कृपया अंतिम दिन पर फॉर्म भरने की कोशिस ना करे

महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click Here
Notification  Click Here
Eastern Railway Recruitment 2022 official Website  Click Here

Read Also : Southern Railway Apprentice Recruitment 2022 Apply Online


Spread the love

Leave a Comment